राष्ट्रीय मानव सहाय का मुख्य उद्देश्य मानवता को स्थापित करना आपस मे सभी लोग अपना मतभेद भूलकर भाईचारे से रहे और एक दूसरे को मदद करे तभी समाज का कल्याण होगा अन्य था हम लोग एक दूसरे को गलत साबित करने में और एक दूसरे को नीच उच्च करने में हम लोग अपने बच्चे के भविष्य से खेलवाड़ कर रहे हैं अक्सर हमारे समाज इतना मानसिक गुलाम हो चुका है कि उन्हें लगता है शिक्षा से नही मंदिर में पूजा करने आगे बढ़ेंगे ब्राह्मण लोगो ने कैसे गुलाम बनाया आप लोगो को समझने की जरूरत है ये ब्राह्मण वाद कितना खतरनाक है आप लोग सोच भी नही सकते इनका कोई धर्म नही होता ये लोग दिखावटी के लिये पूजा में परे हैै ताकि लोअर कास्ट इसमें अपना जीवन ब्यस्त करे और अपने आने वाले बचे को शिक्षा नही बल्कि मंदिर में पूजा पाठ करे आप लोग को मालूम होना चाहिये आप लोग जितने भी पर्व मनाते हैं आप ही के पूर्वजो को मारा गया है तो उनको तो खुशी होगा ही क्यों कि ये लोग विदेशी आक्रमणकारी है और आप लोग को ये लोग गुलाम बनाये हैं अपने दिमाग से आप लोग सोचियेगा कैसे तो मैं बताता हूं जिस प्रकार गांव हर जाति का काम अलग-अलग होता है जैसे किसानों का काम खेती करना उसी प्रकार ब्राह्मणों ने अपने कर्म कांड के बलपर आपके दिमाग के ऊपर खेती किया गया है ये सिलसिला हजारो सालो से चले आ रहा है इस लिये हम कर्म कांड को छोरने में सोचते हैं की हमारे पूर्वजो से चले आ रहा है उसे कैसे छोरे एक बात याद रखिये आप शिक्षित हो जाइये समझ मे आने लगेगा एक बात और समझने के लिये मैन लीजिए चन्द्रग्रहण लगता है तो हम सुने हैं भगवान के ऊपर खतरा आता है और सुबह होते ही ब्राह्मण घर -घर घूमता है और 100 घर ने दिया कुछ न कुछ तो उसको भगवान के ऊपर ग्रह से भी लाभ और खुशी से भी लाभ और आप लोग अपने बचे का भविष्य भगवान के भरोसे छोर देते है और उसका परिणाम ये होता है कि हमारा बच्चा शिक्षा से दूर हो जाता है और उसका जीवन कमाने में कर्मकांड में ही सिमट कर रह जाती है गांव में एक बार हम अपने ही समाज से कुछ लड़के को बोले कि देखो हम लोगो को मृत्यु भोज अब नही करना चाहिये इससे हम लोग का नुकसान हो रहा है उदाहरण भी दिये बहुत समझाया लेकिन कुछ लड़के बोले बात तो सही है लेकिन कुछ मूर्खो ने बोला ऐसा होगा तो गांव से निकाल देंगे समाज से छाट देंगे हमे दुख हुआ लेकिन जब हम जानते हैं कि मैं जो कर रहा हु ओ सही है तो किशी का क्यों बात माने भले हम अकेले चलेंगे लेकिन मानव के हित मे चलेंगे मानवता को आगे ले जाएंगे हमारे देश मे करोड़ो लोग इस पर काम कर रहे है सब धन्यवाद हम गौतम बुद्ध और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को आदर्श मानते हैं जिनको लोग विश्व मे जनता है सोचे हमारे कितने महापुरुषों ने इन्ही मूर्खो की वजह से शाहिद हो गए लेकिन उन्ही के ये लोग राक्षस मान बैठे हैं लेकिन समाज को बदलना होगा शिक्षा को अपने हाथ मे लेना होगा अपने इतिहास को पढ़ाना होगा शिक्षक भी अपना और छात्र भी अपना तब समाज विकास करेगा क्यों कि समाज मे ब्राह्मण समाज हम लोगो को दुश्मन मानता है सूद्र में जो भी आते हैं हम भारतीय सूद्र एकता के नाम से कार्य करना चाहिये ताकि लोगो को मालूम चले सूद्र सब्द यूज किसके लिये होता है उसी का दूसरा उपनाम बदलर हिन्दू कर दिया गया है ये हम किशी भी धर्म को नही जानते है हम इंसान हैं और भारतीय है
आप लोग अपना राय दीजिये ताकि फिर कुछ समाज हित मे लिखा
राष्ट्रीय मानव सहायता का नारा है
जय मानव जय मानव
आप लोग अपना राय दीजिये ताकि फिर कुछ समाज हित मे लिखा
राष्ट्रीय मानव सहायता का नारा है
जय मानव जय मानव